Dharma Chkara Day: PM Modi ने Gautam Buddha और बौद्ध धर्म पर कही ये बड़ी बात | वनइंडिया हिंदी

2020-07-04 355

To celebrate Asadha Poornima which falls on Saturday PM Modi delivered a video message highlighting the teachings of peace and justice propagated by Lord Buddha.The Prime Minister began his address by greeting the world on Ashadha Poornima. He said, "It is also known as Guru Purnima. This is a day to remember our Gurus, who gave us knowledge. In that spirit, we pay homage to Lord Buddha."Watch video,

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संरक्षण में आज धर्म चक्र दिवस के रूप में आषाढ़ पूर्णिमा का आयोजन कर रहा है. आज ही के दिन महात्मा बुद्ध ने अपने पहले पांच शिष्यों को प्रथम उपदेश दिया था. इसी मौके पर पूरी दुनिया के बौद्ध हर साल इसे धर्म चक्र प्रवर्तन दिवस के रूप में मनाते हैं. वहीं हिंदू धर्म में आज का दिन गुरु के प्रति सम्‍मान व्‍यक्‍त करने का होता है और इसे‘गुरु पूर्णिमा’ के रूप में भी मनाया जाता है.इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. देखें वीडियो

#DharmaChakraDay #PMModi #GuruPurnima

Free Traffic Exchange